विमंंस प्रीमियर लीग (WPL 14-03-2023) का आज गुजरात और मुंबई के बीच मैच खेला जा रहा है दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई में खेला जा रहा है जानते हैं आज गुजरात और मुंबई इंडियंस पेमेंट टीम में क्या परिवर्तन किया गया है।
WPL 14-03-2023 Toss Guj vs Mum Women
गुजरात विमेंस टीम की कप्तान स्नेहा राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात की टीम में दो परिवर्तन किया गया है। वहीं मुंबई की मेन टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है जो टीम पिछले मैच में खेल रही थी उसी टीम के साथ खेल रही है।
मुंबई विमेस टीम प्लेइंग इलेवन
- हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
- हेले मैथ्यूज
- यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
- नेट साइवर-ब्रंट
- धारा गुर्जर
- अमेलिया केर
- इस्सी वोंग
- अमनजोत कौर
- हुमायरा काजी
- जिंतिमनी कलिता
- सायका इशाक
गुजरात विमेंस टीम प्लेइंग इलेवन
- स्नेह राणा (कप्तान)
- सुषमा वर्मा (विकेटकिपर)
- सबभिनेनी मेघना
- सोफिया डंकली
- हरलीन देओल
- एशलेग गार्डनर
- दयालन हेमलता
- एनाबेल सदरलैंड
- किम गर्थ
- तनुजा कंवर
- मानसी जोशी
दोनों टीमों में परिवर्तन
गुजरात जॉइंटस विमेंस की टीम में दो परिवर्तन किए गए हैं। वही मुंबई इंडियन विमेंस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। गुजरात जाँइंटस में वोल्वार्ड्ट और जॉर्जिया को बाहर किया हैं, और उनके स्थान पर सोफिया डंकली और एनाबेल सदरलैंड को शामिल किया गया हैं।गुजरात जॉइंट्स इन को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा अगर उनका सफर आगे जारी रखना है | गुजरात जॉइंट्स की टीम ने अभी तक एक मुकाबला जीतकर 2 अंक प्राप्त किए हैं।
पिच रिपोर्ट मुंबई
आज के मैच की पिच के दौरान पिछले मैच में खेले गए मैच की पिच को इस्तेमाल किया जाएगा | यह पीछे CCI में खूब इस्तेमाल की गई हालांकि आज स्पिनरों को मदद मिल सकती है | मुंबई यूनिवर्सिटी में 4 मैचों में चार में जीत हासिल की है | वही आज वह अपनी जगह पक्की करने इरादे से उतरेगी वहीं गुजरात टीम अपना दूसरा मुकाबला देखने के लिए मैदान पर आएंगे |