नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे बीकानेर मंडी भाव 07 नवंबर 2023 के प्रमुख अनाज जैसे – ग्वार, मुंगफली, गेहूं, तिल, अरंडी, चना, उड़द, मूंग, सरसों,चना, समेत अन्य मंडी रेट, रोजाना ताजा बाजार अपडेट आप वैबसाइट पर आकर चेक करें ताकी सही एवम् समय समय पर ताजा मार्केट रेट एवम् क्रिकेट आदि की जानकारी आप तक पहुंच सके एवम अन्य खबरें आप तक पहुंच सके तो चलिए जानते हैं आज के सभी मार्किट बाजार भाव
बीकानेर मंडी भाव 07 नवंबर 2023। Today Bikaner Mandi 07/11/2023
कृषि उपज मंडी समिति बिकानेर में आज चना के भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली कल से आज 50 रूपए मंदा बिकी । हालांकि ग्वार एवम् गेहूं के भाव में आज कोई बदलाव देखने को नही मिला जबकि सरसों का भाव 4900 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा , अन्य सभी अनाज मंडी भाव एवम् आज की आवक कितनी हुई आदि की जानकारी विस्तृत वर्णन नीचे दिए जा रहे हैं।
Bikaner anaj Mandi rate today
चना किसानी -5850/5950 रुपए प्रति क्विंटल-50
आवक -50 बोरी
गोदाम चना-6125/6200 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों -4600/4900 रूपए प्रति क्विंटल
आवक -300 बोरी
गेहूँ भाव-2450/2600 रूपए प्रति क्विंटल
आवक -100 बोरी
मूंगफली भाव-5000/6500 रूपए प्रति क्विंटल
आवक (ARRIVAL)-90000 बोरी
ग्वार रेट-5400/5450 रूपए प्रति क्विंटल
आवक-700 बोरी।
ये भी जानें 👉 सोयाबीन का भाव आज का
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
Conclusion:- आज हमने जाना बीकानेर मंडी भाव 07 नवंबर 2023 के सभी अनाज मंडी भाव, यहां रोजाना मार्केट की ताजा अपडेट दी जाएगी, ताकी व्यापारी एवम् किसान साथी समय पर जानकारी लेकर फायदा उठा सके। हालांकि बाजार में उतार चढाव रोजाना होता रहता है अतः व्यापार अपने विवेक से करें