राजकोट मंडी भाव एवम् जूनागढ़ अनाज मंडी भाव 26 अक्टूबर 2023 के सोयाबीन, मूंगफली, तिल,गेहूं, अरंडी, मैथी रेट

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे राजकोट मंडी भाव एवम् जूनागढ़ अनाज मंडी भाव 26 अक्टूबर 2023 के प्रमुख अनाज जैसे -सोयाबीन, मुंगफली, गेहूं, तिल, अरंडी, मैथी, उड़द, मूंग, तुवर,चना, समेत अन्य मंडी रेट, रोजाना ताजा बाजार अपडेट आप वैबसाइट पर आकर चेक करें ताकी सही एवम् समय समय पर ताजा मार्केट रेट एवम् क्रिकेट आदि की जानकारी आप तक पहुंच सके एवम अन्य खबरें आप तक पहुंच सके तो चलिए जानते हैं आज के सभी मार्किट बाजार भाव।

राजकोट मंडी भाव। Rajkot Market price today

तुवर लाल का रेट-9000/11500 रुपए प्रति क्विंटल एवम् आवक -25 बोरी

देशी चना का रेट-5500/6000 रुपए प्रति क्विंटल तक

कांटेवाला चना का रेट 6000/7000 रुपए प्रति क्विंटल

डॉलर-काबुली चनारेट-13000/15500 रुपए प्रति क्विंटल

चना की कुल आवक -1000 बोरी की हुई

उड़द का रेट-6000/10000 रूपये प्रति क्विंटल एवम् आवक -2000 बोरी

मूंग का रेट-7000/9000 रुपए प्रति क्विंटल एवम् आवक -1000 बोरी

मूंगफली का रेट-8000/9000 रुपए प्रति क्विंटल एवम् आवक -9000 बोरी

तिल का रेट-13000/14500 रुपए प्रति क्विंटल एवम् आवक -1500 बोरी

काली तिल रेट-15000/16000 रुपए प्रति क्विंटल एवम् आवक -250/300 बोरी

अरंडी का रेट-5000/6000 रुपए प्रति क्विंटल एवम् आवक -1200 बोरी

सोयाबीन का रेट-4200/4500 रुपए प्रति क्विंटल एवम् आवक -5000 बोरी

राजकोट अनाज मंडी में गेहूं का भाव

गेहूँ मिलबर सुपर रेट – 2650 रुपए-15 मंदा
गेहूँ सुपर रेट – 3200 रुपए प्रति क्विंटल
गेहूँ मिलबर एवरेज रेट – 2575 रुपए प्रति क्विंटल
गेहूँ मीडियम रेट – 2750 रुपए प्रति क्विंटल

राजकोट में मेथी का भाव (प्रति 20 किलो)

भाव एवरेज-1220/1270 रुपए
सुपर टाइप-1280/1320 रुपए
सेमी किराना-1330/1380 रुपए
किराना- 1390/1450 रूपये
आवक 100 बोरी

जूनागढ़ अनाज मंडी भाव। Junagarh Mandi price

चना का रेट-6200/6300 रूपए प्रति क्विंटल एवम् आवक -150/200 बोरी

तुवर का रेट-12000/12500 रूपए प्रति क्विंटल आवक 800/900 बोरी

उड़द का रेट 8500/9000 रूपये प्रति क्विंटल एवम् आवक 15/20 बोरी

मूंग का रेट-9000/9500 रूपये प्रति क्विंटल एवम् आवक 25/30 बोरी

मूँगफली का रेट आज -8000/8500 रुपए प्रति क्विंटल एवम् आवक 3000 बोरी

तिल का रेट 15000/16500 रुपए प्रति क्विंटल एवम् आवक 200/300 बोरी।

अरंडी का रेट-5700/6100 रूपए प्रति क्विंटल एवम् आवक 150 बोरी

सोयाबीन का रेट-4100/4800 रूपए प्रति क्विंटल एवम् आवक -15000/20000 बोरी ।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

ये भी पढ़ें 👉 क्रिकेट की ताजा अपडेट

Conclusion:- आज हमने जाना राजकोट मंडी भाव एवम् जुनागढ़ मंडी भाव 26 अक्टूबर 2023 के सभी अनाज मंडी भाव, यहां रोजाना मार्केट की ताजा अपडेट दी जाएगी, ताकी व्यापारी एवम् किसान साथी समय पर जानकारी लेकर फायदा उठा सके। हालांकि बाजार में उतार चढाव रोजाना होता रहता है अतः व्यापार अपने विवेक से करें।

%d